December 23, 2024

डीजे बजवाकर 14 किलो सोने की लूट करने वाला आरोपी दिलीप शिकंजे में, अन्य की तलाश जारी

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेन्द्र की टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दिलीप निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।आरोपी ने मणिपुरम गोल्ड लोन के बाहर डीजे बजवाकर 14 किलो सोना लूटने की वारदात को अंजाम दिया था।

इसके अतिरिक्त आरोपी ने थाना शहर बल्लबगढ़ के क्षेत्र के एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में आरोपी से 3 मोबाईल 4 ब्लूटूथ नोएडा सूरजपुर आरोपी के दोस्त के घर से बरामद किया है। आरोपी पहले भी चोरी के मुकदमें में जेल जा चुका है।

आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मणिपुरम गोल्ड लोन के बाहर डीजे बजवाकर 14 किलो सोना लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें अन्य आरोपियों की तलाश जारी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।