November 23, 2024

सैनिक कॉलोनी की सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल, लोग खुद भर रहे गड्ढे

Faridabad/Alive News : सैनिक कॉलोनी के लोगों ने आपसी सहयोग से एक मुहिम चलाकर कॉलोनी की सड़कों के गड्‌ढ़ों को भरने की जिम्मेदारी उठाई है। काॅलोनीवासियों ने बताया कि इन गड्‌ढों के कारण कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके है। बारिश में तो स्थिति बदतर हो जाती है। गड्ढों मे पानी भर जाता है। कॉलोनी की सड़कों पर लोगों के लिए पैदल चलना लिए मुश्किल भरा होता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए लोगों ने आपसी सहयोग से राशि जुटाकर सड़कों के गड्ढ़े भरने का बीड़ा उठाया है। लोग सड़कों के गड्ढों को मलबा डालकर भरने की कोशिश कर रहे है।

सेक्टर-49 सैनिक कॉलोनी के स्थानीय निवासी संजय राय ने बताया कि कॉलोनी के लगभग सभी सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे मौजूद है। इसकी शिकायत वह कई बार निगम कमिश्नर से लेकर विधायक सीमा त्रिखा को कर चुके है, लेकिन कोई समाधान न होने के कारण लोग कॉलोनी के गड्ढों को खुद ही भरने का काम रहे है। लेकिन इससे से भी लोगों को निजात नही मिल पा रही है। क्योंकि बारिश के दौरान गड्ढों में लोगों द्वारा भरवाया गया मलबा पानी में बह जाता है और सड़कों पर हालात फिर बद से बद्तर हो जाते है। इसका स्थायी समाधान सड़क निर्माण है।

सैनिक कॉलोनी के लोगों ने बुधवार को डीएवी स्कूल की सड़क पर बने गड्ढों को भर दिया। वहीं शांति, पूनम, प्रिया ने कहा कि नगर निगम अधिकारी शहर की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं, उनकी लापरवाही आम जनता को भारी पड़ रही है। गड्ढों के कारण दोपहिया वाहनो का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह गिर जाते हैं। हालांकि, इस समस्या के समाधान के लिए लोग कई बार प्रदर्शन और ज्ञापन अधिकारियों को सौंप चुके है। लेकिन कोई समाधान नही हुआ है।