December 23, 2024

धनंजय सोनी ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन 

Faridabad/Alive News: नेपाल में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक हुई इंडो नेपाल यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप-2023 में पंचशील कॉलोनी पार्ट-1 वसंतपुर निवासी धनंजय सोनी ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। 

दरअसल, जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखा रहे हैं। इसी बीच नेपाल स्थित रंगशाला स्टेडियम में फुल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में धनंजय सोनी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस उपलब्धि पर धनंजय सोनी को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। परिवार में खुशी की लहर है। 

धनंजय सोनी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों और गुरु को दिया है। उन्होंने कहा कि जिले और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मेडल जीतेंगे। जिले का नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।