January 23, 2025

भक्तजन शिवरात्रि पर कोविड-19 नियमों का पालन करें : पुलिस आयुक्त

Faridabad/Alive News : 6 अगस्त को शिवरात्रि के पर्व पर पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारी को कोविड-19, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के तहत दिशा निर्देश जारी किए हैं। आदेशों में उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को कहा है कि सभी अपने- अपने एरिया में आने वाले शिव मंदिरों पर तैनात रहेंगे। इस दौरान सभी भक्तजन कोविड-19 नियमों का पालन करें और भीड़ से बचें।

उन्होंने कहा कि पुलिस की असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रहेगी, ताकि कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें। पुलिस कमिश्नर ने शहरवासियों से अपील की है कि एक ही समय में ज्यादा लोग मंदिर में इकट्ठा ना हो, ताकि कोविड-19 नियमों की पालना हो सके। उन्होंने कहा कि शहर वासी अलग-अलग समय पर मंदिरो में जाकर पूजा करें, ताकि भीड़ से बचा जा सके और संक्रमण का खतरा कम से कम हो। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।