February 28, 2025

मां चंद्रघंटा के दर्शन के लिए सुबह से मंदिर में लगा भक्तो का तांता

Faridabad/Alive News:एनआईटी स्थित महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की भव्य पूजा अर्चना की गई। मां चंद्रघंटा के दर्शन के लिए सुबह से भक्ति का तांता लग गया। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने हवन यज्ञ का शुभारंभ करवाया और भक्तों को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर शहर के जाने माने उद्योगपति आर के बत्रा, अनिल ग्रोवर, बंसी कुकरेजा, नीलम मनचंदा, शेर सिंह, अशोक नासवा, कुणाल औऱ नरेश कुमार ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई और हवन में आहुति दी। उन्होंने मां चंद्रघंटा की विशेष पूजा अर्चना में भी हिस्सा लिया तथा अपनी अरदास लगाई। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए अतिथियों को माता की चुनरी भेंट कर प्रसाद दिया।