November 16, 2024

भक्तजनों ने मनाया शनिदेव की मूर्ति का स्थापना दिवस

Faridabad/Alive News: मुजेसर गांव में केक काटकर भगवान शनिदेव की मूर्ती का स्थापना दिवस मनाया गया। शनिदेव मन्दिर को गुब्बारे, फूल लाईट आदि से सजाया गया। सभी गांव वासियों ने भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना करने के बाद एक दूसरे को भगवान शनिदेव की मूर्ति स्थापना दिवस का केक खिलाकर बधाई दी। समाज सेवी रणवीर प्रहलवान की तरफ से इस कार्यक्रम व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

जिसमें गांव के लोगों के साथ-साथ अन्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने भगवान शनिदेव के मूर्ति स्थापना दिवस पर कहा कि गांव के साथ-साथ आस पास के लोगों की भगवान शनिदेव के प्रति बड़ी अस्था है और जो भी भगतजन सच्चे मन से शनिदेव भगवान से मांगते है वह उनकी मनोकमना पूरी करते है।

रणवीर प्रहलवान ने कहा कि उनकी कौशिश रहेगी कि भगवान शनिदेव का मूर्ति स्थापना दिवस बड़े स्तर पर मनाया जाएगा और इस भण्डारे के लिए आस पास के गांव व सैक्टर के लोगो को इस आयोजन में आमंत्रित किया जायेगा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता आर0पी0 नाहर, कुंवर दलपत सिंह, सुमेन्द्र रावत, प्रशांत नाहर एडवोकेट, देवराज चौहान आदि मौजूद थे।