November 23, 2024

अवैध निर्माण पर लगाम लगाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

Faridabad/Alive News : जिले में अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिला में सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाने के लिए जिलाधीश जितेन्द्र यादव ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत निहित सैक्शन 22 (1) सैक्शन 23(11) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में निर्धारित स्थानों पर ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किए हैं।

जिलाधीश ने एमसीएफ के कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान और कार्यकारी अभियंता सुशील ठाकरान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुशील ठाकरान को बाईपास रोड़ सैक्टर-29 से माता अमृता अस्पताल, पन्हेड़ा रोड़, ग्रेटर फरीदाबाद अमोलिक चौंक से बाई पास रोड़, सैक्टर-28-19 डिवाडिगं रोड़, भुड़ कॉलोनी और बसेलवा कॉलोनी डिवाइडिगं रोड़, वार्ड नम्बर 27-28 क्षेत्र में अवैध निर्माण रोकने और अवैध निर्माण हटाने के लिए 19 से 26 जुलाई तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नितिन कादियान को एनआईटी फरीदाबाद प्लाट नम्बर वन सी-102 व दो नम्बर सी ब्लाक में अवैध निर्माण रोकने और अवैध निर्माण हटाने के लिए 19 से 26 जुलाई तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।