November 17, 2024

बाढ से बचाव कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

Palwal/Alive News: जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पानी निकासी के लिए सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग तथा शहरी निकाय आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि बरसात के मौसम में किसी भी जगह जलभराव की स्थिति पैदा न हो। शहरी क्षेत्रों में सभी नालों-नालियों व सीवर लाइनों की सफाई का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाए। किसी भी स्थान पर बरसात का पानी एकत्रित होता है, तो उसकी निकासी के उचित प्रबंध होने चाहिए।

उपायुक्त नरेश नरवाल मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ़्रेंस हॉल में बाढ़-बचाव संबंधी प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने बाढ़ बचाव कार्यों से संबंधित सभी संसाधनों को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अभी से ही बाढ़ बचाव की तैयारियों की मॉक ड्रिल कर लें। सभी आवश्यक संसाधनों जैसे नाव, मोटर वोट, जे.सी.बी. मशीन, पम्प सैट, लाईफ जैकेट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित हो तथा सभी उपकरण चालू स्थिति में होने चाहिए। समय से पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित हो।

बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत,अतिरिक्त उपायुक्त सतेन्द्र दूहन, सीइओ जिला परिषद अमित कुमार, होडल के एसडीएम लक्ष्मीनारायण, पलवल के एसडीएम कंवर सिंह, हथीन के एसडीएम वकील अहमद, नगराधीश अंकिता,सिविल सर्जन ब्रहमदीप सिंह,जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह नेहरा,जिला राजस्व अधिकारी,जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता जनकराज, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।