Palwal/Alive News : उपायुक्त नरेश नरवाल ने वार्ड नंबर-1 फिरोजपुर, सेक्टर-6 पलवल, वार्ड नंबर-30 आल्हापुर, वार्ड नंबर-3 इस्लामाबाद, वार्ड नंबर-4 कैलाश नगर, वार्ड नंबर-15 आदर्श कॉलोनी, वार्ड नंबर-16 सल्लागढ़, वार्ड नंबर-18 प्रकाश विहार, नजदीक सहरावत हॉस्पीटल, शिव कॉलोनी, वार्ड नंबर-19 रॉक गार्डन, शिवपुरा कॉलोनी, वार्ड नंबर-20 श्याम नगर, बस स्टैंड, वार्ड नंबर-21 दरबार कुआ, वार्ड नंबर-22 शेखपुरा, ट्रेक्टर मार्किट, जाट धर्मशाला, वार्ड नंबर-23 मोती कॉलोनी, वार्ड नंबर-24 ओमेक्स सिटी को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई कर दिया है।
पंचवटी कॉलोनी, वार्ड नंबर-25 थाई मौहल्ला, कालरा कॉलोनी, वार्ड नंबर-26 कृष्णा कॉलोनी, वार्ड नंबर-31 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गांव पृथला, बघौला, दहलाका, छपरौला, नगला भीकू, जनौली, रसूलपुर, सदरपुर, जलहाका, सिहोल, धामाका, फुलवाडी, रहराना, रूंधि, यादूपुर, घुघेरा, गेलपुर, बामनीखेडा, शुगर मिल, टीकरी ब्राह्मïण, होडल, न्यायालय परिसर, श्याम कॉलोनी, होडल, बाइस सी मौहल्ला, भुलवाना, गौडोता, लोहिना, बंचारी, औरंगाबाद, हथीन, स्वामीका, मंडकोला, कानोली, स्यारोली, आलीमेव, नागलजाट को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार पूर्व में निर्धारित किए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स के क्षेत्रों, गली व घरों को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है, जिनमें वार्ड नंबर-12 जवाहर नगर, जवाहर नगर कैंप, कैंप कॉलोनी, बाली नगर, वार्ड नंबर-13 न्यू कॉलोनी, वार्ड नंबर-14 न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी, वार्ड नंबर-31 हुडा सेक्टर-2 पलवल शामिल हैं। इन क्षेत्रों ने कोविड-19 के प्रोटोकोल के अनुसार 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई कर दिया है।