November 23, 2024

डेंटल कॉलेज ने मनाया विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस

Faridabad/Alive News: विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस हर साल 20 मार्च को दुनिया भर में मनाया जाता है। मुख स्वास्थ्य दिवस पर मानव रचना डेंटल कॉलेज ने वंछित क्षेत्रों के विभिन्न वर्गों के जागरूकता और संवेदीकरण के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। मौखिक स्वास्थ्य शिक्षा, नियमित दंत चिकित्सा जांच के महत्व और दंत चिकित्सा सुविधाओं के दौरे की सुविधा के लिए प्रकाशदीप फाउंडेशन के बच्चों के लिए मानव रचना डेंटल कॉलेज का फील्ड दौरा आयोजित किया गया था।

छात्रों ने ‘पोस्टर प्रतियोगिता’ में भी भाग लिया। जिसका विषय था-अपने मुंह पर गर्व करें। सत्या भल्ला, मुख्य संरक्षक एमआरईआई मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित थीं। डॉ अरुणदीप सिंह, प्रिंसिपल एमआरडीसी और डॉ आशिम अग्रवाल, वाइस प्रिंसिपल एमआरडीसी भी उपस्थित रहे।

अगला सत्र विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज मिशन के अनुरूप था। एमआरईआई संस्थानों के चतुर्थ श्रेणी के सहायक कर्मचारियों के लिए संवेदीकरण वार्ता आयोजित की गई और उन्हें फरीदाबाद के गांवों में अपने पड़ोसियों, दोस्तों और परिवारों के साथ इस जानकारी को साझा करने के लिए प्रेरित किया गया।