Palwal/Alive News : उपायुक्त नरेश नरवाल द्वारा जारी आदेशानुसार पूर्व में निर्धारित किए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन के क्षेत्रों, गली व घरों को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है।
उपायुक्त ने वार्ड नंबर-1 अगवानपुर, वार्ड नंबर-2 कैलाश नगर, वार्ड नंबर-4 मोहन नगर, वार्ड नंबर-5 राजीव नगर, मोहन नगर, वार्ड नंबर-10 कुशलीपुर, वार्ड नंबर-11 रामनगर, वार्ड नंबर-13 अमिता नर्सिंग होम, अमिता मैटरनिटी हॉस्पीटल, वार्ड नंबर-15 आदर्श कॉलोनी, मोती कॉलोनी, सल्लागढ़, सैनी नगर, वार्ड नंबर-18 शिव कॉलोनी, बसंत विहार, वार्ड नंबर-19 पीर वाली गली, शिव मंदिर, वार्ड नंबर-20 श्याम नगर, भूरा गिरी मंदिर, वार्ड नंबर-20 गीता कॉलोनी, मंडी धर्मशाला, वार्ड नंबर-21 पुराना जीटी रोड पलवल, सोहना रोड, मुख्य बाजार, नीमतला मौहल्ला, वार्ड नंबर-22 गर्ग फर्नीचर हाउस, शेखपुरा, देव नगर, वार्ड नंबर-24 ओमेक्स सिटी, पंचवटी पलवल, सिविल लाइन, वार्ड नंबर-25 खेल मौहल्ला, कालरा कॉलोनी, कानूनगो मौहल्ला, वार्ड नंबर-27 हथीन गेट चौकी, वार्ड नंबर-30 एसआरएस सेक्टर-5, वार्ड नंबर-31 भवनकुंड, गांव कारना, घोडी, जलहाका, बडौली, मीसा, अलावलपुर, खेडला, डाढोता, चिरवाडी, बलई, ललपुरा, रामपुर खोर, घुघेरा, दूधौला, देवली, भुर्जा, गदपुरी, जनौली, रजोलका, किशोरपुर, अल्लीका, गेलपुर, टीकरी ब्राह्मïण, जीताखेडी, रहराना, बामनीखेडा, डकोरा, गुदराना, औरंगाबाद, मर्रोली, गोपालगढ, मित्रोल, मानपुर, खटेला, हसनपुर, कोंडल, नागलजाट, मंडकोला, हथीन, नौरंगाबाद, राजकीय आवासीय कॉलोनी हथीन को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है।
इन क्षेत्रों ने कोविड-19 के प्रोटोकोल के अनुसार 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई कर दिया है।