May 8, 2024

भत्ते, पेंशन एवं वित्तीय सहायता की मासिक राशि में बढ़ोतरी

Palwal/Alive News : उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कल्याण योजनाओं के तहत दिए जाने वाले भत्ते, पेंशन एवं वित्तीय सहायता की मासिक राशि को बढ़ाया गया हैं। उपायुक्त ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को हरियाणा पेंशन, हरियाणा दिव्यांग व्यक्ति पेंशन योजना, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना, हरियाणा बौने को भत्ता योजना और किन्नर को भत्ता योजना के तहत प्रदान की जाने वाली मासिक पैंशन की राशि में बढोतरी की गई है।

उपायुक्त ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, हरियाणा की विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को पेंशन, हरियाणा दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन, महिला सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना, हरियाणा बौना भत्ता योजना और किन्नर भत्ता योजना के तहत सभी लाभार्थियों को 1 अप्रैल 2021 से प्रतिमाह 2 हजार 250 रुपए के बजाय 2 हजार 500 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। इसके अलावा निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता योजना (एफएडीसी) के तहत सभी लाभार्थियों को मासिक वित्तीय सहायता 1 हजार 350 रुपए के बजाय 1 हजार 600 रुपए प्रति माह मिलेगी। स्कूल न जाने वाले विकलांग बच्चों को वित्तीय सहायता योजना के तहत सभी लाभार्थियों को 1 हजार 650 रुपए की बजाय 1 हजार 900 रुपए प्रति माह मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह वृद्धि 01 अप्रैल 2021 से प्रभावी की गई है तथा माह मई 2021 में प्रदान की जाने वाली अप्रैल महीने की देय भत्ते, पेंशन व वित्तीय सहायता पर लागू रहेगी।