Faridabad/Alive News : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खोरी कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से हो रही तोड़फोड़ की कार्रवाई अब सीमा विवाद में उलझ गयी है। दिल्ली सरकार ने फरीदाबाद निगम पर उनके क्षेत्र में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। बढ़ते विवाद को देखते हुए निगम ने दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर की रविवार को फिर दोबारा से पैमाइश कराई है। लेकिन अभी निगम खोरी में आगे की कार्रवाही शुरू नहीं कर पाया है। दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर के विवाद को लेकर खोरी में तोड़फोड़ की कार्रवाही रूकती नजर आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार निगम अधिकारियों की ओर से इस मामले पर अब तक कोई जवाब नहीं आया है। वहीं रविवार को खोरी गांव में तोड़फोड़ कार्रवाई को स्थगित स्थगित रही। इससे लोगों को काफी राहत मिली। उधर, जिला मजिस्ट्रेट ने साउथ ईस्ट दिल्ली को पत्र लिख उनके इलाके में अवैध निर्माण हटाने की सिफारिश की है। यह मांग 31 जुलाई को पत्र जारी कर की गई।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गांव खोरी में लंबे समय से तोड़फोड़ की जा रही है। कोर्ट का आदेश है कि खोरी में जंगल की जमीन को कब्जा मुक्त करके दोबारा जंगल बनाया जाए। इसे लेकर पिछले करीब 17 दिनों से नगर निगम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए गांव में तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम देने में जुटा है। अब तक खोरी में करीब 85 फीसदी जमीन को कब्जा मुक्त करवाया जा चूका है। वहीं रविवार हुई झमाझम बारिश को देखते हुए निगम प्रशासन की ओर से तोड़फोड़ कार्रवाई को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया।
बता दें, कि कबाड़ियों और मलबा ठेकेदारों को गांव में प्रवेश दिया गया, ताकि खोरीवासी अपने घरों को मलबा कबाड़ियों को आसानी से बेच सकें। इसलिए निगम ने तोड़फोड़ की कार्रवाई को एक दिन के लिए बंद रखा। खोरी में लगे सभी पुलिस कर्मियों को एक दिन की छुट्टी दी गई। इस कारण रविवार को गांव में पुलिस कर्मी नहीं दिखे। तोड़फोड़ के बाद खाली जगह पर निगम ने अपने बोर्ड लगा दिए है। इस पर चेतावनी लिखी गई कि कोई इस जमीन पर कब्जा न करें। ऐसा करने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खोरी में निगम द्वारा लगातार तोड़फोड़ की कार्रवाई रविवार को स्थगित रहने के कारण लोगों को ने थोड़ी रहत की सांस ली। इस बीच निगम ने दिल्ली सीमा से सटे अवैध कब्जों को भी खाली करवा दिया। रविवार को दिल्ली फरीदाबाद बोर्डर पर प्रह्लादपुर क्षेत्र से लगते खोरी क्षेत्र में तोड़फोड़ की कार्रवाई की जानी थी। इससे रविवार को भी लोग सुबह से चिंता में बैठे हुए थे कि आज उनके घरों को तोड़ दिया जाएगा। लेकिन, दोपहर तक गांव में तोड़फोड़ दस्ता नहीं पहुंचने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
क्या कहना है निगमायुक्त का
संबंधित मामले में निगमायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया है कि नगर निगम प्रशासन की ओर से खोरी गांव में की जा रही तोड़फोड़ कार्रवाई को एक दिन के लिए स्थगित किया गया है। इस बीच दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर खोरी क्षेत्र में बने मकानों की दोबारा पैमाइश कराई गई है। दिल्ली-फरीदाबाद सीमा की पैमाइश के लिए दो पटवारी कार्य पर लगाए गए है। बॉडर पैमाइश का कार्य पूरा होने और रिपोर्ट आने के बाद खोरी में आगे की कार्रवाई की जाएगी।