January 23, 2025

लक्कड़पुर फाटक पर अंडरपास की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News: लक्कड़पुर फाटक पर फुट ओवरब्रिज बनाए जाने के विरोध में और अंडरपास बनाने को लेकर वार्ड नंबर 21 के निवर्तमान पार्षद जितेंदर भड़ाना के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन में जिला उपायुक्त को निवर्तमान पार्षद जितेंद्र भडाना ने बताया कि लक्कड़पुर फाटक “खूनी फाटक” के नाम से जानी जाती है।हर महीने यहां से गुजरने वाला कोई ना कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार होता है। इन्हीं दुर्घटनाओं से बचने के लिए लक्कड़पुरवासी चाहाते है कि यहां से वाहनों की कनेक्टिविटी सीधी हो और मजदूर व कर्मचारियों को मथुरा रोड से आने में कोई परेशानी ना हो।

ज्ञापन देने पहुंची महिलाओं ने सरकार और स्थानीय विधायक पर जमकर आरोप लगाया और कहा कि विधायक ने वोट लेने के बाद उनके क्षेत्र में लोगों की कैसी हालत है। कभी जाने की कोशिश नहीं की। इस मौके पर स्थानीय निवासी अंशु गुप्ता, इंदिरा दायमा, नरेश और तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।