New Delhi/Alive News: दिल्ली पुलिस ने एक वकील की शिकायत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में प्राथमिकी दर्ज़ की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर धमकी भरे फोन कॉल आ रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी पंजाब दौरे पर गए थे। फिरोजपुर में उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की सुप्रीम कोर्ट एक याचिका पर न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की सुप्रीम कोर्ट एक याचिका पर न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है।सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में चार सदस्यों की जांच कमेटी बनाई है। जो इसकी जांच करेगी।