December 24, 2024

नेशनल हाईवे एक दिन के लिए हो सकता है बंद, प्लान तैयार करने में जुटे अधिकारी

Faridabad/Alive News: दिल्ली-मुंबई-वड़ाेदरा एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड कैल गांव के पास फ्लाई पर गार्डर रखने के कारण मथुरा आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एक्सप्रेस-वे के दोनो ओर पिलर का कार्य पूरा हो चुका है। अब इसके ऊपर 60-60 मीटर लंबे आठ गाडर रखे जाने हैं। गाटर रखने के लिए हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद करना पड़ेगा। ये काम नवंबर के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में हो सकता है। वहीं दूसरी ओर नेशनल हाईवे के अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी प्लान तैयार करने में जुटे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा ताकि हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कहा जा रहा है कि छुट्‌टी का दिन गार्डर रखने के लिए चुना जाएगा ताकि कम से कम लोगों को परेशानी हो।

केल गांव के पास गाटर रखने के बाद राजमार्ग के एक हिस्से को दूसरे हिस्से से जोड़ दिया जाएगा। गाडर हाईवे से करीब 60 फुट ऊंचाई पर रखे जाएंगे ताकि नीचे से बड़े वाहनों के आवागमन में कोई दिक्कत न हो। एक साथ दो गाडर रखे जाएंगे। इन्हें रखने के लिए कम से कम आधा घंटा चाहिए। दो गाडर रखने के बाद काम रोककर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें, कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे नोएडा से डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू हो रहा है। वहां से कालिंदीकुंज तक एलिवेटेड सड़क बनाई जा रही है। कालिंदीकुंज से फरीदाबाद सेक्टर-37 तक आगरा नहर के साथ सड़क तैयार की जा रही है। यहां से कैल गांव तक बाईपास रोड को चौड़ा कर 12 लेन किया जा रहा है। कैल गांव से आगे सोहना तक छह लेन सड़क बनाई जा रही है, जो केएमपी एक्सप्रेस वे के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से कनेक्ट होगी। कैल गांव के पास यह एक्सप्रेस वे दिल्ली-आगरा राजमार्ग को पार कर रहा है। यहां पर इंटरचेंज बनाया जा रहा है।