January 23, 2025

दिल्ली सरकार लाइव प्रसारण जरिए करेंगी दो करोड़ जनता के लिए गणेश पूजन कार्यक्रम का आयोजन

New Delhi/Alive News : दिल्ली आपदा प्रबंधन समिति(डीडीएमए) ने इस साल कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते सार्वजिनक स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगा दी है। इसी के चलते दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है कि वह दिल्ली की दो करोड़ जनता के लिए गणेश पूजन कार्यक्रम का आयोजन करेगी।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में इस कार्यक्रम का प्रसारण दिवाली पूजा कार्यक्रम की तरह ही सभी चैनलों पर शाम 7 बजे लाइव किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट मौजूद रहेगी। साथ ही यहां गायक व संगीतकार शंकर महादेवन व गायक सुरेश वाडेकर भी प्रस्तुति देंगे।

इस आयोजन के पीछे दिल्ली सरकार का मकसद है कि सभी दिल्ली वाले एक साथ पूजन करें और बाहर आने से बचें ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। इसके साथ ही सरकार चाहती है कि जब माता-पिता अपने बच्चों के साथ पूजा करेंगे तो उनमें धार्मिक और देशभक्ति की भावना पैदा होगी। यह पूजन शाम सात बजे से शुरू होगा।