New Delhi/Alive News : भारत में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona)की आशंका के बीच बुधवार को बड़ी राहत की खबर आई है। आज देश में सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे कम आई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,964 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 383 लोगों की मौत हुई है। वहीं 34,167 संक्रमित मरीज (infected patients) स्वस्थ घोषित किए गए है। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर आज 3,01,989 पहुंच गई जो सबसे कम है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,45,768 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों (healthy patients) की संख्या 3,27,83,741 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health)के अनुसार मंगलवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,115 नए मामले सामने आए थे, जबकि 252 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 34,469 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। वहीं सोमवार की बात करें। पिछले 24 घंटों में कोरोना (corona)वायरस के 30,256 नए मामले सामने आए थे जबकि 295 लोगों की मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय (active) मामले कुल संक्रमितों की संख्या का 0.90 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मरीजों की संख्या में 7,586 की कमी दर्ज की गई है। जबकि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.77 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।