December 23, 2024

तेज संगीत पर डांस कर रहे युवक की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

Noida/Alive News: दादरी रोड स्थित शनिवार की रात करीब दस बजे आमिल दुकान से घर लौटने के बाद तेज म्यूजिक पर डांस कर रहे थे। कुछ देर तक डांस करने के बाद अचानक बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़े। फर्श पर बेसुध पड़े आमिल को परिजनों ने सेक्टर-50 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस को अस्पताल से मीमो मिला तब इस घटना की जानकारी हुई। इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं। परिजनों ने रविवार को आमिल का अंतिम संस्कार कर दिया। नोएडा के एडीसीपी मनीष मिश्र का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और बिसरा को सुरक्षित रखा गया है।

फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी के गुप्ता के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट की वजह से दिल अचानक काम करना बंद कर देता है। शरीर के अंगों तक खून की सप्लाई नहीं हो पाती। दिमाग में ऑक्सीजन पहुंचना बंद हो जाता है। इससे मौत हो जाती है। डांस करते हुए, क्रिकेट या अन्य खेल खेलते हुए और जिम कर रहे लोगों की अचानक मौत इसी वजह से होती है। ऐसे मामलों में शुरू में छाती में अचानक तेज दर्द होता है और हल्का पसीना भी आता है।