January 22, 2025

सूरजकुंड में बंद सूटकेस में मिला शव, पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही है मामले की जांच

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड इलाके में एक बंद सूटकेस में पुलिस को डेड बॉडी मिली है। शव काफी पुराना बताया जा रहा है, जिसकी वजह से कीड़े पड़ चुके है। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गुरुवार को सूरजकुंड थाना पुलिस को सूचना मिली की झाड़ियों में एक सूटकेस पड़ा है, जिसमें किसी की लाश है। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सूटकेस को खोला तो वो भी हैरान रह गए।

पुलिस के मुताबिक अभी यह नहीं पता चल पाया है कि डेड बॉडी किसकी है। चूंकि शव से गर्दन अलग है। पुलिस अब गर्दन की तलाश में जुटी है। सूचना के बाद फॉरेंसिक टीमें भी मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को अस्पताल भेज दिया गया है।