Faridabad/Alive News: सर्दी में रात के समय जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव हेतु जिला उपायुक्त एवं रेडक्रास के जिला अध्यक्ष के आदेशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सेक्टर-14 स्थित नशा मुक्ति केंद्र में रेन बसेरा का शुभारंभ किया गया। रैन बसेरा का शुभारंभ समाजसेवी एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के लाइफ मेंबर जितेंद्र अधाना के सौजन्य से किया गया। रैनबसेरा का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रमुख गंगाशंकर मिश्र ने फीता काटकर विधिवत रूप से किया।
रैन बसेरा के शुभारंभ मौके पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जितेंद्र अधाना, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, सह सचिव पुरुषोत्तम सैनी, डॉ. मधु कुमार, डॉ. एम.पी सिंह, डॉ. सी.बी. यादव तथा डॉ. भावना यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन को फल वितरित किए गए। इस दौरान सभी ने यहां रह रहे लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए रैन बसेरा में बचाव के पर्याप्त उपाय किए गए हैं। थर्मामीटर भी रखा गया है। रैन बसेरा में रात बिताने के लिए आने वाले व्यक्ति का टेंपरेचर जांचा जाएगा। रैन बसेरा की व्यवस्था संभालने के लिए एक कर्मचारी भी तैनात किया गया है।