December 27, 2024

डीएवी स्कूल मनाई गई महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती

Faridabad/Alive News: सैनिक कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में महर्षि दयानंद की 200 वीं जयंती अपार हर्ष और उत्साह से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा महर्षि जी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई|

प्रधानाचार्य विमल कुमार दास ने विद्यार्थियों को उनके सिद्धांतों को जीवन में अपनाने और उनके पद चिन्हों पर चलते हुए देश व समाज के कल्याण के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र अप्रतिम सिंह भी उपस्थित थे जिन्होंने हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा में14 वाँ स्थान प्राप्त कर अपने माता -पिता व विद्यालय को गौरवान्वित किया।

उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लगन और मेहनत से काम करने का मूलमंत्र व सुझाव दिया। कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ द्वारा किया गया।