December 19, 2024

डी.ए.वी. पुलिस स्कूल के बच्चों ने निकाली साइकिल रैली

Faridabad/Alive News: पुलिस झंडा दिवस के तहत सेक्टर 30 स्थित डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई।

यह साइबर जागरूकता साइकिल रैली सुबह 7 बजे से डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन, सेक्टर-30 फरीदाबाद से शुरू होकर टाउन पार्क सेक्टर-31 के सामने से गुजरते हुए सेक्टर-31 की मार्केट से दाएं मुड़ कर सेक्टर-31 थाना से मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर, मेवला महाराजपुर अंडरपास से होते हुए सेक्टर-46 पुलिस चौकी के सामने से गुजरते हुए रेड लाइट से सेक्टर-21/46 रोड से होते हुए सेक्टर 21सी मार्केट से गुजरते हुए कार्यालय, सेक्टर 21ए, 21-B डिवाइडिंग रोड से होते हुए महिला पुलिस थाना, एनआईटी के सामने से ओल्ड अंडरपास से होते हुए क्यूआरजी हॉस्पिटल चौक से बाएं मुड़ कर साइबर पुलिस स्टेशन, एनआईटी पर रिफ्रेशमेंट के लिए दो मिनट रूककर बैंड मार्केट से गुजरते हुए सेक्टर-28 सब्जी मंडी से होते हुए वापिस डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पर करीब 9 बजे पहुंची।