December 25, 2024

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में मनाया गया महात्मा आनन्द स्वामी अमृतोत्सव

Faridabad/Alive News : डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल एन.एच.-3 में आज महात्मा आनन्द स्वामी अमृतोत्सव का अयोजन किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति दहिया के निर्देशन में चला। इस उत्सव में छात्रों ने भी उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। 16 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक प्रतिदिन छात्रों के साथ यज्ञ, भजन, प्रवचन का कार्यक्रम किया गया। प्रतिदिन यज्ञ के पश्चात आचार्य विजेन्द्र शास्त्री ने छात्रों को महात्मा आनन्द स्वामी के जीवन के विषय में बताते हुए उनके द्वारा लिखित विभिन्न पुस्तकों से छात्रों को परिचित करवाया और उन पुस्तकों को पढ़ने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति दहिया ने बताया कि महात्मा आनन्द स्वामी का जीवन सबके लिए प्रेरणादायक है। उनकी पुस्तकों को पढ़कर जीवन में कठिन से कठिन परिस्थितियों का सुगमता पूर्वक समाधन कर सकते हैं। इसलिए उनकी लिखी पुस्तकों का प्रतिदिन अध्ययन करें। कार्यक्रम की व्यवस्था में कु.सुमेधा आर्या की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर विद्यालय की विभिन्न अध्यापक और अध्यापिकाओं ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।