January 22, 2025

10 मीटर यूथ एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में डीएवी बल्लभगढ़ की छात्रा कनिष्का ने जीता कांस्य पदक

Faridabad/Alive News : एशियन एयरगन चैंपियनशिप 2022 डीएवी स्कूल बल्लभगढ़ की बारहवीं कक्षा की छात्रा कनिष्का डागर ने 10 मीटर यूथ एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर स्कूल, अपने अभिभावक और पूरे देश को गौरवान्वित किया।

आपको बता दें कि कनिष्का डागर ने भारतीय निशानेबाजी में पोडियम फिनिश का दावा किया और प्रतिस्पर्धा में भारतीय पदक की गणना में एक ओर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 15वीं एशियन एयरगन चैम्पियनशिप का आयोजन डेगु इंटरनेशनल शूटिंग रेंज दक्षिण कोरिया में किया गया।

10 मीटर यूथ एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कनिष्का डागर ने कोरियाई खिलाडी योह येजिव और किमो योनवू की जोड़ी का पीछा करते हुए तीसरे स्थान पर समाप्त किया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या नमिता शर्मा ने छात्रा कनिष्का डागर और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।