December 27, 2024

DAV काॅलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

फरीदाबाद : एन.एच.3 स्थित डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में आज स्वामी विवेकानन्द की जन्मष्ती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन हुआ। इस एक दिवसीय कार्यशाला में दर्जनो वक्ता एवं विषिष्ट अतिथि मौजूद थे।

काॅलेज के रैड रिब्बन क्लब और एनसीसी(पुरूष) और यूथ रेड क्रास यूनिट के तत्वाधान में आज इस युवा समारोह के अंतर्गत अतिथियों के वक्तव्याविचार के अतिरिक्त युवाओ द्वारा भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग और राष्ट्रभक्ति कविता प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यशाला में डा.वी.के.शास्त्री चांसलर वैदिक संस्कृतम विश्वविद्यालय फलोरिडा (यूएसए) मुख्य अतिथि थे।

विशिष्ट अतिथियों एवं वक्ताओ में डी.आर.शर्मा, सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी, प्रो. प्रभाकर, निदेशक वैदिक संस्कृतम विश्वविद्यालय फलोरिडा(यूएसए), डा.वीके चन्द्र शेखर विश्वविद्यालय न्यूरो चिकित्सक एवं महानायक स्मृति मंच फरीदाबाद के सुरेन्द्र यादव प्रमुख थे।

कायक्रम की अध्यक्षता काॅलेज की प्रिंसिपल डा.सतीश आहूजा ने की। महाविद्यालय इस युवा दिवस का आयोजन काॅलेज के रेड रिब्बन क्लब के नोडल अधिकारी एवं यूथ रेड क्रास के सलाहकार प्रो. दिनेश चन्द्र कुमेड़ी एवं एन.सी.सी. के प्रो. रवि कुमार ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर काॅलेज ने आज की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया।