January 22, 2025

9वीं और 11वीं क्लास की जारी हुई डेटशीट, पढ़िए खबर

Bihar/Alive News: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 9वीं और 11वीं क्लास की परीक्षा की डेटशीट को जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी छात्र 2024 की परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं वह बिहार बोर्ड की अधिकारक वेबसाइ़ट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल के अनुसार, बीएसईबी कक्षा 9 और 11 की परीक्षाएं 26 दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली हैं. 9वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी।इसी तरह, बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं की परीक्षाएं भी दो शिफ्ट में दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बीएसईबी कक्षा 9 और 11 परीक्षा 2024 से संबंधित अधिक अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें। बता दें बिहार बोर्ड ने इससे पहले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (BSEB 10th, 12th Datesheet 2024) जारी की थी। 10वीं बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक और 12वीं बोर्ड एग्जाम 1फरवरी 2024 से 12 फरवरी तक चलेंगे. परीक्षा की डेटशीट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध हैं।