February 24, 2025

दिवाली के रात बिजली गुल होने से आधे क्षेत्र में छाया अंधेरा

Faridabad/Alive News: दिवाली के दिन बिजली कटौती से शहर के कई इलाके अंधेरे में डूबे गए। शहर के कई क्षेत्रों में करीब दो से चार घंटे तक बिजली गुल रही। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा तो दिवाली की रात दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) में बिजली गुल होने की करीब 900 शिकायतें पहुंची।हालांकि, शिकायत मिलते ही निगम अधिकारियों ने जल्द ही समस्या लोगों का समाधान करा दिया।

दरअसल, बिजली कटौती की सबसे अधिक समस्या पल्ला सब-डिविजन के क्षेत्रों में हुई। जिसमें पल्ला, इस्माइलपुर, रोशन नगर, दीपावली इंक्लेव, वसंतपुर गांव, पंचशील इक्लेव, एतमादपुर, धीरज नगर, सूर्या विहार आदि क्षेत्रों में करीब चार घंटे तक बिजली गुल रही। ग्रेटर फरीदाबाद डिविजन के खेडीपुल, खेड़ीकला, भारत कॉलोनी के क्षेत्रों में भी काफी देर तक बिजली गुल रही।