May 7, 2024

डलसा ने छात्राओं और अध्यापकों को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के सौजन्य से चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मंगलेश कुमार चौबे ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी तीन फरीदाबाद को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित एवम संचालित किए जा रहे कानूनी साक्षरता कार्यक्रमों में प्रशंसनीय सहभागिता के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं हर्षिता, कनिका भाटिया, निशा, निर्मला, सिया, तबिंदा, सृष्टि मेघवाल, भूमिका, प्रियांशी, खुशबू, आस्था, करिश्मा, रिंकी, पूजा और प्रिया, कॉर्डिनेटर गणित प्राध्यापिका डॉक्टर जसनीत कौर, गणित प्राध्यापिका आशा वर्मा, कॉर्डिनेटर अंग्रेजी अध्यापिका अंशुल, ब्यूटी एंड वेलनेस अध्यापिका ममता और प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी प्रकार की एक्टिविटीज को एक्टिविटीज कॉर्डिनेटर डॉक्टर जसनीत एवम लीगल लिटरेसी क्लब इंचार्ज आशा वर्मा तथा सभी स्टाफ सदस्यों के द्वारा करवाया जा रहा है। छात्राओं को निबंध लेखन, स्किट, पोस्टर मेकिंग, पेटिंग, डॉक्यूमेंट्री फिल्म सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं की लिए नियमित रूप से तैयार किया जा रहा है।

हाल ही में संपन्न हुई जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी कंपटीशन में विद्यालय ने दस प्रतियोगिताओं में से आठ में प्रथम स्थान और एक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित कार्यक्रमो में रंगोली सजाने सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी विद्यालय अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।