November 26, 2024

छात्रों की मांग पर सीयूईटी आवेदन की डेट बढ़ी, अब छात्र 10 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

New Delhi/Alive News : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी के लिए पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। सीयूईटी पीजी टेस्‍ट का आयोजन जुलाई के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार छात्र 12 से 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों में भी सुधार कर सकते हैं। हालांकि यदि कोई छात्र आवेदन पत्र की त्रुटियों में सुधार करता है तो उसे उसकी फीस अलग से देनी होगी। पहले 4 जुलाई तक आवेदन पत्र भर सकते थे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शनिवार शाम को पब्लिक नोटिस जारी किया गया है। इसमें सीयूईटी पीजी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की विंडो की डेट आगे बढ़ाने की जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है कि नए उम्मीदवार 10 जुलाई शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। जबकि 11 जुलाई रात 11.50 मिनट तक वे ऑनलाइन फीस जमा करवा सकेंगे। फीस नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट, यूपीआई या पेटीएम से जमा की जा सकती है।