December 23, 2024

आईसीएआई की एनआईआरसी की शाखा में मनाया गया महिला दिवस

Faridabad/Alive News: राष्ट्रीय महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सी.ए.आईआरएस समनदीप कौर, उपायुक्त आयकर को मुख्य अतिथि रूप में आमंत्रित किया गया। सीए शालिनी गुप्ता, अध्यक्ष, NIRC की महिला समिति, डॉ. निशा कपूर, निदेशक और HOD प्रसूति स्त्री रोग, Marengo QRG अस्पताल को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

आर्ट ऑफ लिविंग की सी.ए. शालू बंसल, सुश्री सुनीता टिक्कू को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। सी.ए. नितेश पराशर, अध्यक्ष, फरीदाबाद शाखा, सी.ए. कनिका गुप्ता, वाईस चेयरपर्सन, सी.ए. मोहित अग्रवाल, सचिव, सी.ए. मनुज गर्ग, कोषाध्यक्ष, फरीदाबाद शाखा और सी.ए. विपिन शर्मा, सदस्य एनआईआरसी और मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि और अतिथि वक्ताओं का प्लांट देकर स्वागत किया।

समनदीप कौर, सीए शालिनी गुप्ता ने महिलाओं के अधिकार और समानता पर अपने विशेषज्ञ विचार साझा किए और यह भी बताया कि समाज में महिलाओं को कैसे सशक्त बनाया जा सकता है। डॉ. निशा कपूर, सम्मानित अतिथि ने महिला स्वास्थ्य और फिटनेस पर अपने विशेषज्ञ विचार साझा किए। सीए शालू बंसल ने महिला उद्यमिता पर एक सत्र लिया और सुनीता टिक्कू ने सदस्यों को एनएलपी के द्वारा तनाव मुक्त रहने के लिए कुछ अभ्यास समझाए।

एनआईआरसी की महिला समिति की अध्यक्ष सीए शालिनी गुप्ता ने अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों को साझा किया और सभी महिला सदस्यों को प्रेरित किया और मंच का संचालन सीए मोहित अग्रवाल, सचिव और सीए कनिका गुप्ता, वाईस चेयरपर्सन, फरीदाबाद शाखा ने किया। यह फरीदाबाद शाखा में पहली राष्ट्रीय महिला संगोष्ठी थी और सभी महिला सदस्यों ने बढ़चड़ के हिस्सा लिया। सीए भावना सिंघल, सीए आस्था गुप्ता, सीए मीनू सलवान, सीए श्वेता सेठी, सीए शिवानी मंगला, सीए त्रिवेणी सहगल, सीए डॉली करकारा और अन्य सभी समन्वयकों ने इस राष्ट्रीय महिला संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।

सीए नितेश पराशर शाखा के अध्यक्ष, सीए कनिका गुप्ता, वाईस चेयरपर्सन, CA. मोहित अग्रवाल, सचिव, सीए मनुज गर्ग, कोषाध्यक्ष, सीए हर्ष कुमार मित्तल, आई.एम. पूर्व अध्यक्ष, सीए राजेंद्र सिंह ढिल्लों, कार्यकारी सदस्य, सीए संजय गुप्ता, कार्यकारी सदस्य, सीए संदीप शर्मा, कार्यकारी सदस्य, सीए शिव कुमार शर्मा, कार्यकारी सदस्य, सीए विपिन शर्मा, सदस्य एनआईआरसी एवं पदेन एफबीडी शाखा ने कार्यक्रम की कार्यवाही का सफलतापूर्वक संचालन किया।

सीए विजय कुमार गुप्ता, पिछले केंद्रीय परिषद सदस्य, आईसीएआई, सीए अमित कुमार पुनियानी, पूर्व अध्यक्ष, सीए मनीष लोहिया, सीए संचय मल्होत्रा इस मौके पर भी मौजूद रहे।