December 23, 2024

रुपये डबल करने का लालच देकर ठगे करोड़ो

Palwal/Alive News : रुपये डबल करने का लालच देकर एक व्यक्ति से करोड़ो रुपयों की ठगी करने और पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि कुतुब विहार गोयला डेरी (दिल्ली) निवासी अमित कुमार ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला कुलदीप सिंह जो उसका दोस्त था। अगस्त 2011 में दिल्ली निवासी दलजीत सिंह को लेकर आया और कहा कि वे दोनों मैसर्स इंडीबूम इंफाटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से एक रियल इस्टेट कंपनी बनाई हुई है।

वे लोग मथुरा व वृंदावन में जमीन खरीदकर प्लॉटिंग करके कॉलोनी बसाने जा रहे है, इसलिए उन्हें पैसों की जरूरत है। आरोपियों ने कहा कि आप जितने पैसे दोगे उन्हें कुछ ही समय में दोगुणा करते लौटा देंगे और आपको अपने साथ पार्टनर भी बना लेंगे। जिसके बाद पीड़ित ने अपने दोस्तों से पैसे एकत्रित करके करीब एक करोड 25 लाख रुपए उन्हें दे दिए। उन्होंने वृंदावन में करीब 20 एकड़ पर प्रोजेक्ट शुरू किया और उसे बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर भी लगा लिया, लेकिन उसे पांच वर्ष तक एक रुपया भी आरोपियों ने नहीं दिया।

पीड़ित का आरोप है कि जब भी वह पैसा मांगता उसे सांतवना देकर टाल देते थे। पीड़ित ने जब ज्यादा दबाब बनाया तो आरोपियों ने 17 लाख रुपए वापस कर दिए और कुछ चैक दे दिए। लेकिन कुछ चैक बाउंस हो गए तो कुछ को उन्होंने खाते में डालने से इंकार कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि उनके साथ मथुरा निवासी कमल सिंह व एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था। पीड़ित का आरोप है कि 23 दिसंबर 2020 को आरोपियों ने पीड़ित को पैसा देने के लिए गदपुरी बुलाया तो पीड़ित व उसका साथी विकास गदपुरी पहुंच गए।

इसी दौरान वहां एक कार में से दलजीत सिंह, कुलदीप सिंह व दो अन्य लोग उतरे और उनके पास आकर उन्हें दो लाख रुपए देकर कहा कि इन कागजों पर हस्ताक्षर कर दो, अब कोई पैसा नहीं मिलेगा और यदि पैसे मांगे तो परिवार सहित जान से हाथ धोना पड़ेगा। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 21 अप्रैल को देर रात तीन नामजद सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।