January 23, 2025

युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: 15 अगस्त की रात को ओल्ड फरीदाबाद सैनी चौक पर चाकू मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि 15 अगस्त की रात को मृतक सूरज उर्फ चुन्नी (34 वर्ष) पर घर जाते समय आरोपी गणेशी ने चाकू से हमला कर दिया था। जिसमें पीड़ित की मृत्यु हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी सेठी मलिक की टीम ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गणेश (33 वर्ष) गढ़ी मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को नहर पार खेडी पुल के एरिया से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आय़ा कि मृतक सूरज उर्फ चुन्नू निवासी भीम बस्ती फरीदाबाद आरोपी के घर के सामने सैनी चौक से जा रहा था, तब किसी बात को लेकर मृतक सूरज उर्फ चुन्नू व आरोपी गणेश के बीच कहा सुनी हो गई और दोनों के बीच मारपीट झगड़ा होने लगा तो आरोपी गणेशी ने सूरज उर्फ चुन्नू पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे मृतक सूरज घायल हो गया, जो घटना को अंजाम देकर आरोपी गणेशी मौके से फरार हो गया था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आमजन कि मदद से घायल को सरकारी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। चुन्नू की हालत नाजुक होने की वजह से डाक्टरों ने बीके अस्पताल से सफदरजंग दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था, इलाज के दौरान थाना पुलिस के अनुसंधान अधिकारी के द्वारा ब्यान लेने के लिए 16 अगस्त को डॉक्टर को दरखास्त पेश की गई थी जिसपर डॉक्टर ने अनफिट फॉर स्टेटमेंट तहरीर किया था। अनुसंधान अधिकारी के द्वारा ब्यान लेने के लिए पुनः 17 अगस्त को दरखास्त पेश की जिसपर डॉक्टर ने फिट फॉर स्टेटमेंट तहरीर किया था। जिस पर मृतक के ब्यान नोट कर आरोपी के खिलाफ थान ओल्ड में लडाई-झगडे की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। लेकिन इलाज के दौरान 20 अगस्त को सूरज की मृत्यु हो गई। जिसपर कार्रवाई करते हुए मामले में आईपीसी की धारा 302 को ईजाद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि तफ्तीश के दौरान पता चला है कि मृतक सूरज ओल्ड फरीदाबाद थाने का बी.सी.(बेड करैक्टर) है। जिसपर थाना ओल्ड में घर में चोरी, लडाई झगडे, उद्धोषित अपराधी की धाराओं में 5 मामले दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर वारदात में प्रयोग चाकू बरामद व मामले में गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मामले में तफ्तीश जारी है।