December 26, 2024

क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को देसी कट्टे व जिंदा रोंद सहित किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने देसी कट्टे सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने दो अलग अलग जगहों से काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पवन उर्फ चटका सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है। गुप्त सूत्रों द्वारा आरोपी सुभाष को सर्वोदय अस्पताल के पास झुग्गियों के पास से काबू किया है। वहीं दूसरे आरोपी का नाम सुवनेश है और वह तिरखा कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सुनवेश को सेक्टर 17 के एरिया से काबू किया है।

बता दें कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी सुभाष नशा करने का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। वहीं दूसरे आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टा व जिंदा रोंद को किसी व्यक्ति से हवाबाजी के लिए 10 हजार रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में लूट का एक मामला थाना तिगांव में दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।