December 25, 2024

लोहा चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ने कंपनी से लोहा चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लोहे के समान के 7 पैकेट RIVIT के बरामद किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रवीण है जो यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है और फिलहाल संतोष नगर बाईपास, फरीदाबाद में रह रहा था। 21 जुलाई को सेक्टर 31 थाने में चोरी की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी ने कंपनी से लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी को संतोष नगर बाईपास से गिरफ्तार कर लिया।