December 24, 2024

जुवा खेलते पांच आरोपियो को क्राईम ब्रांच ने दबोचा

Faridabad/ Alive News: क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने जुवा खेलते हुए पांच आरोपियो को धार दबोचा। पुलिस ने आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है. मीडियकर्मियों से बात करते हुए प्रभारी क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने बताया कि इंद्रजीत भाटिया पुत्र गिरधारी लाल भाटिया, रितेश पुत्र ज्ञनश्याम शर्मा, जलालूदीन पुत्र दीन मौ0, नरेश कुमार पुत्र मुरारी लाल, सुनिल कुमार पुत्र रोहताश सभी अपराधी फरीदाबाद निवासी है. उन्होंने कहा कि उपरोक्त आरोपी गांधी कालोनी फरीदाबाद में ताश के पत्तों से जुवा खेल रहे थे, जो विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर छापा मारकर उपरोक्त आरोपियों को गिरफतार किया गया।
प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना एन.आई.टी में गैमबिलिंग एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 1,84,150/-रू0 बरामद किए गए है।