January 13, 2025

क्रिकेट क्लब ने रोहतक की टीम को 65 रनो से दी मात

प्रिंसकी शतकीय पारी की बदौलत यूथ पावर क्रिक्केट क्लब ने रोहतक की टीम को 65 रनो हराया । कप्तान हिमांशु सेनी ने टॉस जीत के पहले बलेबाजी कर ने का निर्णय लिया । जिसमे पहले बल्लेबाजी कर ने आए बल्लेबाजो ने काफ़ी किफ़ायती बल्लेबाजी कर ते हुए टीम को अच्छी शुरुवात दी ।जिसमे प्रिंस शर्मा ने 105, अमित सिसोदिया ने 32, शुभम गोतम ने 25 रनो का योगदान दिया । ओर निर्धारित 30 ओवरों मे 241 रन बनाए । जवाबी पारी खेलने उतरी रोहतक की टीम मात्र 176 रनो पे ही सिमट कर रह गई। कप्तान हिमांशु सेनी ने मेच की पहली ही गेंद पे विकेट ले कर अपने इरादे साफ़ कर दिए। सूरज ने 2, अमित सिसोदिया ने 2 ,हिमांशु सेनी ने 1 प्रिंस 1, गोविंद ने 1,दोशांत सेनी ने 1 ,विकेट हासिल किया । इस जीत का श्रेय कोच सुमित राणा ने बच्चों की कड़ी मेहनत ओर उनके माता पिता को दिया। जो की वो उनको आगे बढ़ ने के लिए प्रेरित करते हुए कह रहे थे । ओर पुरी टीम को इस अवसर पर बहुत बधाई देते हुए कहा की खिलाड़ी आने वाले मैचों पर ओर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।