February 24, 2025

एक सनकी युवक ने दूसरी ट्रेन के यात्रियों पर बेल्ट से किया हमला

News Delhi/Alive News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक सनकी युवक एक ट्रेन से दूसरे ट्रेन के यात्रियों को बेल्ट से मारता दिखाई दे रहा है।

यह व्यक्ति ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर दूसरी ट्रेन की गेट या पायदान पर बैठे यात्रियों पर हमला करता दिखाई दे रहा है।
इस घटना पर रेलवे और अन्य यात्रियों ने रोष प्रकट किया है। जिन यात्रियों को बेल्ट और अन्य कोई चोट आई है, उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे पुलिस को दे दी है।

यात्रियों और अन्य लोगों ने कहा है, इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। इस पर रेलवे को जल्दी से जल्दी कार्रवाई की जाए नहीं चाहिए ताकि ऐस सामाजिक तत्व और ऐसी घटनाओं को अंजाम ना दे सके। कार्यवाही से उन्हें सबक मिले।

रेलवे अधिकारियों ने शिकायत मिलने के बाद वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान कर ली है और इस पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।