January 23, 2025

मेनहोल में गिरने से गाय की हुई मृत्यु, कम्पनी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News : सेक्टर-6 में कंपनी मालिक द्वारा सीवर लाइन के ढक्कन खुला छोड़ने से मेन हॉल में गाय गिर गई। जिससे गाय की मौत हो गई। संबंधित मामले की सूचना पहले कन्ट्रोल रूम से इआरवी 203 की टीम को मिली। सूचना मिलते ही डॉयल 112 इआरवी की टीम मौके पर पहुंची।

जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई और मौके पर चौकी इंचार्ज सेक्टर-8 अश्वनी कुमार तथा थाना प्रबंधक सेक्टर-7 नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहां उपस्थित लोगो की सहायता से गाय को सीवर से निकाला गया। मौके पर पशुओं के डॉक्टर ने सतेन्द्र कुमार को बुलाया। गाय का पोस्टमार्टम कराकर गाय को पुलिस टीम ने दफना दिया।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में, एएसआई समय सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों से सीवर ढक्कन न खोलने की हिदायत दी तथा नगर निगम अधिकारियों को सीवर लाईन के खुले हुए ढक्कनों को बंद कराने की हितायत दी।