Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ के कल्पना चावला सिटी पार्क की चारदीवारी तोड़कर अवैध रूप से चारदीवारी करने के मामले में नगर निगम की ओर से आदर्श नगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी के मुताबिक यह मुकदमा संयुक्त आयुक्त अनिल यादव के बयान पर दर्ज किया गया है।
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार निगम के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ लोगों ने सिटी पार्क की चारदीवारी तोड़कर सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। सुप्रीम कोर्ट ने पार्क की जमीन पर केवल निशानदेही के आदेश दिए थे, लेकिन बिहारी लाल पक्ष के लोगों ने निगम की चारदीवारी तोड़कर अपनी चारदीवारी कर ली। यह कानून के लिहाज से गलत है।
बिहारी लाल पक्ष के ओमप्रकाश का दावा है कि अदालत ने निशानदेही के साथ चारदीवारी करने के भी आदेश दिए थे। उन्होंने बताया कि कब्जा तो 2013 से चला आ रहा है। उन्होंने अदालत में कहा था कि उनकी जमीन पर लेागो की आवाजाही होती है, इसलिए उनकी जमीन पर चारदीवारी कराने के आदेश दिए जाएं। उसके बाद अदालत ने चारदीवारी के आदेश दिए थे।