Faridabad/Alive News : नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने पल्ला सेहतपुर रोड़ के नालों की सफाई की जहमत तो उठायी पर सड़क से गंदगी हटाना भूल गए। इस सड़क की सफाई के लिए स्थानीय लोगों ने नगर निगम आयुक्त से लेकर सीएम विंडो तक कई शिकायतें लगायी और कई प्रदर्शन भी किए। लोगों के काफी संघर्ष के बाद नगर निगम ने इस नालों की सफाई तो करवा दी।लेकिन अब सड़क को गंदा कर दिया है।
वहीं स्थानीय निवासी एडवोकेट कमल सिंह तंवर का कहना है कि कई शिकायतों के बाद तो निगम कर्मचारी यहां नालें की सफाई करने पहुंचे। लेकिन नाले से निकली गंदगी को सड़क पर डाल कर चले गए है। इससे उठने वाली बदबू ने यहां के दुकानदारों का रहना और चलना मुश्किल कर दिया हैं। बीते कई दिनों से सड़क पर नालों का गन्दा पानी भरा रहा और अब नालों की सफाई के बाद सड़क पर नालों की गंदगी फैली हुई है।
इसके आलावा लोगों ने बताया कि डेंगू ,मलेरिया और वायरल बुखार आजकल बहुत तेजी से फेल रहा है। ऐसे में साफ-सफाई की बजाए निगम कर्मचारियों ने क्षेत्र में और गंदगी फैला दी है। पहले तो सालों तक नगर निगम ने नाले की सफाई कराने को लेकर कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई और अब सालों बाद जब नालें की सफाई करवाई तो यहां के लोगों का रहना दुश्वार हो गया है।