December 23, 2024

Corona Update: 5 महीनों बाद आए सबसे कम मामले, बीते 24 घंटे में आए 28,208 नए मामले 373 की मौत

New Delhi/Alive News: कोरोना संकट की दूसरी लहर का असर अब कम होता दिख रहा है। करीब पांच महीनों बाद देश में सबसे कम कोरोना मामले आए हैं। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 28,208 नए कोरोना केस आए और 373 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले 15 मार्च को 24,492 कोरोना केस सामने आए थे। देशभर में पिछले 24 घंटे में 41,511 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

दरअसल, महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 19 लाख 98 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 11 लाख 80 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 88 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 9 अगस्त तक देशभर में 51 करोड़ 45 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 54.91 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक 48 करोड़ 32 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 15.11 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.40 फीसदी है। एक्टिव केस 1.26 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत 10वें स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।