December 21, 2024

Corona Update: देश में आज आए कोरोना के 53,256 नए मामले, 1422 की मौत

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना का कहर अब कम होने लगा है। देश में 88 दिनों बाद सबसे कम कोरोना मामले सामने आए हैं। लगातार दूसरे दिन 60 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 53,256 नए कोरोना केस आए और 1422 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले 23 मार्च को 47,262 कोरोना केस दर्ज किए गए थे। बीते दिन 78,190 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 26,356 एक्टिव केस कम हो गए है।

दरअसल, देश में लगातार 39वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। 20 जून तक देशभर में 28 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 30 लाख 39 हजार टीके लगाए गए है। वहीं अबतक 39 करोड़ 24 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 14 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए है। जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है। एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

राजस्थान में कोरोना के रविवार को 144 नए मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गईं। नए मामलों में जयपुर में 30, अलवर में 26, जोधपुर में 13, सीकर में 12 नये मामले शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में रविवार को 2184 लोग संक्रमित पाए गए है। जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 14,81,707 हो गए। 53 और मरीजों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 17,348 हो गई।

पंजाब में 549 नए मामले आए और 23 लोगों की मौत हो गयी है। संक्रमितों की कुल संख्या 5,92,303 और इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 15,826 हो गयी है। महाराष्ट्र में कल वायरस के 9361 नए मामले आए और 190 मौतें हुईं है राज्य में कुल मामले बढ़कर 59,72,781 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,17,961 हो गई। 9,101 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए है।