January 22, 2025

Corona update: आज आए कोरोना के 1560 नई मामले, 7 मरीजों की हुई मौत, रिकवरी रेट में भी कमी

 

 

Faridabad/ Alive News: जिले में आज कोरोना के 1560 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 522 मरीज़ो को स्वस्थ घोषित किया गया। स्वस्थ होने की दर 84.05% हो गयी है। बीते 24 घंटों में 07 की मृत्यु हुई।

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े इस प्रकार है

कुल पॉजिटिव-65294

अस्पताल से छुट्टी-55156

आज एक्टिव केस-9655

अस्पताल मे भर्ती-885

अस्पताल से छुट्टी-522

घर पर पॉजिटिव क्वॉरेंटाइन -8770

गंभीर हालात मे भर्ती किए गए मरीज-396

वेंटीलेटर पर आईसीयू में भर्ती-40

रिकवरी रेट-84.5 %

कोरोना के साथ-साथ अलग बीमारियों से ग्रस्त मृत्यु-483