January 4, 2025

कोरोना का प्रकोपः डीयू की प्रयोगशालाएं बंद, अगले आदेश तक विज्ञान के छात्रों पर लगी ये पाबंदी

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। इसके मद्देनजर अधिकतर राज्यों के स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डीयू ने प्रयोगशालाएं बंद करने का निर्णय लिया है। अगले आदेश तक विज्ञान छात्रों के प्रयोगशाला और अध्ययन के संबंध में कालेज, परिसर आने पर पाबंदी लगा दी गई है।

दरअसल, कोरोना के मामले कम होने पर गत वर्ष सितंबर महीने में छात्रों को प्रयोगशालाओं के प्रयोग की इजाजत दी गई थी। लेकिन एक बार फिर दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कहर बरप रहा है। इसलिए डीयू प्रशासन ने प्रयोगशालाएं बंद कर दी हैं।

दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार जारी है। बीते 24 घंटे में 4000 से ज्यादा नए मरीज मिले है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डीयू ने प्रयोगशालाएं बंद करने का निर्णय लिया है। अगले आदेश तक विज्ञान छात्रों के प्रयोगशाला और अध्ययन के संबंध में कालेज, परिसर आने पर पाबंदी लगा दी गई है।