January 13, 2025

कोरोना : डरा रहे केरल के आंकड़े, 70% से अधिक केस, देश में बीते 24 घंटे में 46,759 मरीज, 509 मौतें

New Delhi/Alive News : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. देश में एक दिन में कोविड-19 के 46,759 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,49,947 हो गई है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,59,775 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में COVID-19 के 46,759 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 31,374 कोरोना मरीज डिस्चार्ज/ठीक हुए हैं. इसके अलावा बीते एक दिन में 509 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है.

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट की तुलना में पॉजिटिविटी रेट में इजाफा हुआ है. जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ने लगा है. भारत में फिलहाल कोरोना के 3,59,775 एक्टिव केस हैं. जबकि अब तक कुल 3,18,52,802 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर अब तक ठीक हो चुके हैं. केंद्र सरकार की ओर से आज (शनिवार) यानी 28 अगस्त की सुबह जारी कोरोना के ताजा आंकड़े…

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 46,759
बीते 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 31,374
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 509
देश में अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 3,26,49,947
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,18,52,802
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 3,59,775
कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,37,370
बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन- 1,03,35,290
अब तक कुल वैक्सीनेशन- 62,29,89,134

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 89.42% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 70.15% केस हैं. वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 509 कोविड मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक केरल में 179 कोरोना मरीजों की जान गई है. जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 170 कोविड मरीजों की मौत हुई है. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.56%. है.

इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस

केरल- 32,801 केस
महाराष्ट्र- 4,654 केस
तमिलनाडु- 1,542 केस
आंध्र प्रदेश- 1,515 केस
कर्नाटक- 1,301 केस