Chandigarh/Alive News: हरियाणा में 27 फरवरी को कोरोना के 360 नए केस आए, जबकि पिछले दिन 325 केस आए। ऐसे में 35 केस बढ़ गए। वहीं ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं आया। कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में 19095 सैंपल लिए गए।
प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 2170 ही रह गए हैं। होम आइसोलेशन में 2016 केस है। अब तक 9,814,44 कोरोना केस पॉजिटिव आ चुके हैं, जबकि 9,68,694 मरीज ठीक हो चुके हैं।
रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत तक पहुंच गया और पॉजिटिविटी रेट 1.60 प्रतिशत तक आ गया। प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 10557 तक पहुंच गई है।प्रदेश के 8 जिलों के अस्पतालों में कोई मरीज नहीं है। पूरे हरियाणा में कुल 20284 बैड हैं, इसमें से 168 ही प्रयोग में आए हैं। 20116 बैड खाली है।