June 18, 2024

कोरोना के मामलों आई कमी, बीते 24 घंटे में आए 30,941 नए मामले

New Delhi/Alive News : कोरोना की तासरी लहर की आशंका के बीच मंगलवार को कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के मामले लगभग 12 हजार कम आए हैं।  स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,941 नए मामले आए हैं। जबकि 350 लोगों की मौत हो गई। वहीं 36,275 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,70,640 है। वहीं सोमवार को बीते 24 घंटे में 42,909 नए पॉजिटिवि मरीज मिले थे जबकि  380 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 34,763  मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। 

केरल को मिली राहत
केरल में मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,622 मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है। केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 30 अगस्त तक देशभर में 64 करोड़ 5 लाख 28 हजार कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। बीते दिन 59.62 लाख वैक्सीन की खुराक लगाई गईं। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार अबतक 52 करोड़ 15 लाख कोरोना सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं।