May 19, 2024

फरीदाबाद में फूटा कोरोना बम! आज जिले में 101 संक्रमित मरीज मिले

Faridabad/Alive News: जिला में आज शुक्रवार को कोरोना वायरस के 101 मामले पॉजिटिव आए हैं। इस दौरान 55 लोगों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। वहीं जिला में कोरोना का रिकवरी रेट भी 99.99 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कोरोना पॉजिटिव के 14 केस अस्पताल में भर्ती है। होम आइसोलेशन पर जिला में 538 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या 552 है।

जिला में सैंपल पॉजिटिव रेट 8.10 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 99.99 प्रतिशत है। जिला में एक्टिव केस रेट 0.43 प्रतिशत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।

फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे अब भी निरन्तर कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें और कोशिश करें। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो स्वास्थ्य विभाग के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 और 8882916056 डायल करें। इसके अलावा, जिला प्रशासन के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 पर भी संपर्क कर सकते हैं। सरकार द्वारा जारी की गई।