January 14, 2025

सिविल सर्विस परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि 10 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होने वाली स‌िविल सर्विस (प्री) परीक्षा 2021 के संचालन के लिए नगराधीश कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। लघु सचिवालय सेक्टर-12 के कमरा नंबर 215 में स्थापित किए गए इस कंट्रोल रूम में टेलीफोन नंबर 0129-2227934 टेलीफोन नंबर पर परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

उपायुक्त ने बताया कि कंट्रोल रूम में परीक्षा को लेकर प्रातः 8.00 बजे से लेकर परीक्षा की समाप्ति तक कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इनमें विपिन गोयल एडीआईओ, एनआईसी फरीदाबाद को इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सहायक राजेंद्र, लिपिक राकेश कुमार, डाटा इंट्री आपरेटर प्रवीण कुमार, सेवादार प्रिया पीएलए शाखा को भी नियुक्त किया गया है।